Recharge urself with Dwadash Madhav Parikrama. Get everything you are searching4years

Have u experience Divine Blessings ever? If no,than come & experience it by performing Bhagwan Shri Dwadash Madhav Parikrama.  




Current Press release

This press release is for media person/freelance journalist: They are requested to take this release & include in their respected publication/channel on a prominent place & Our coordinators are authorized to take print of this release&distribute it to local media

 

भगवान श्री द्वादशमाधव वार्षिक परिक्रमा में भक्तों का जमावड़ा आज से

 

गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान् श्री द्वादशमाधव वार्षिक परिक्रमा कार्तिक देवउत्थान एकादशी 14 नवम्बर 2021 को प्रातः 10.30 बजे भगवान श्रीअन्नतमाधव मँदिर(देवगिरवा मँदिर) चौफटका से प्रस्थान कर भगवान  श्री त्रिवेणीमाधव, भगवान श्री वेणीमाधव, भगवान श्री असिमाधव तथा श्री भरद्वाजमुनि की परिक्रमा कर वापस भगवान श्रीअन्नतमाधव मंदिर आ जायेगी! इसी प्रकार अगले चार दिनों में भगवान के शेष स्वरूपों भगवान श्री बिन्दुमाधव, भगवान श्री मनोहरमाधव, भगवान श्री पद्ममाधव, भगवान श्री शंखमाधव, भगवान श्री संकष्टहरमाधव, भगवान श्री गदामाधव, भगवान श्री आदिमाधव  की परिक्रमा करके  कार्तिक पूर्णिमा 18 नवम्बर 2021 को अपरान्ह 2.30 बजे भगवान श्रीचक्रमाधव मंदिर, अरैल में महाप्रसाद के साथ इसका समापन हो जाएगा।

परिक्रमा शुभारम्भ कार्यक्रम के अवसर 14 नवम्बर को होने वाले कार्यक्रम में स्वामी श्री गोपालजी महाराज, स्वामी श्री अशोक जी महाराज, स्वामी श्री फलाहारी बाबा जी महाराज, स्वामी श्रीहरिशँकर महाराज, स्वामी श्रीरविशँकर महाराज एवँ स्वामी श्री अवधेषजी महाराज समेत प्रयाग के सभी प्रमुख सँत भाग लेकर परिक्रमावासियों को आशीर्वाद देंगे।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए  à¤­à¤—वान श्री अन्नतमाधव मँदिर, भगवान श्रीचक्रमाधव मँदिर एवँ माधव पीठ में केंद्र भी खोल गया है! जहाँ से रजिस्ट्रेशन एवं जानकारी प्राप्त की जा सकती है! परिक्रमा की हेल्पलाइन 09452095265 पर दिन भर सहायता उपलब्ध रहेगी! http://dwadashmadhavparikrama.cfsites.orgपरिक्रमा क़ी आधिकारिक वेबसाइट है,जिसके माध्यम से सभी जानकारी प्राप्त क़ी जा सकती है! कोई भी भक्त, श्रद्धालु http://facebook.com/dwadashmadhavparikrama à¤ªà¤° फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर अपडेट रह सकता है! जो भी भक्त किन्ही कारणों से परिक्रमा में भाग नहीं ले पा रहे हैं! उन्हें चाहिए कि वे मार्ग में परिक्रमावासियों का दर्शन एवं स्वागत करें! इस तरह वे पुण्य के भागी बन सकेंगे!

जारीकर्ता - तीर्थराज पाण्डेय, सदस्य प्रबंध, श्री द्वादश माधव परिक्रमा , प्रयाग !

For more info visit us at http://dwadashmadhavparikrama.cfsites.org

or call@09452095265 

http://facebook.com/dwadashmadhavparikrama

Like us@http://twitter.com/madhavparikrama