भगवान श्री द्वादश माधव वार्षिक परिक्रमा 2016 यात्रा विवरण
तीर्थराज प्रयाग के अधिष्ठाता भगवान श्री माधव जी के बारह स्वरूपों की परिक्रमा आगामी 14 नवम्बर 2017 को प्रातः 9 .30 बजे इस्कॉन मंदिर, बलुआघाट से निकलेगी !परिक्रमा सड़क मार्ग द्वारा पैदल तथा गाड़ियों द्वारा सम्मलित रूप से निकलेगी !
प्रस्थान 9 .30 पर श्री त्रिवेणी संगम को! गऊघाट , यमुना किनारे, परेड होते हुए संगम ! प्रस्थान 10 .30 पर भगवान श्री वेणी माधव मंदिर दारागंज हेतु बांध से मीरा गली होते हुए
भगवान श्री वेणी माधव मंदिर दारागंज आगमन 11.30 बजे
प्रस्थान 12.00 भगवान श्री असि माधव (नाग वासुकि मंदिर दारागंज )स्थान हेतु
ठहराव 12 . 30 से 1 .00 तक
प्रस्थान 1 .00 बजे श्री भारद्वाज आश्रम हेतु
आगमन 1. 30 बजे
ठहराव 1. 30 से 2 .00 तक
प्रस्थान इस्कॉन मंदिर, बलुआघाट हेतु 2 .00 बजे
प्रथम रात्रि विश्राम इस्कॉन मंदिर, बलुआघाट में
प्रस्थान: दिनांक 15 नवम्बर 2017 को प्रातः 9 .30 पर भगवान श्री मनोहर माधव स्थान जोंस्टन गंज हेतु
आगमन भगवान श्री मनोहर माधव स्थान जोंस्टन गंज 10 .30 बजे
ठहराव 10 .30 से 11.30
प्रस्थान : भगवान श्री अनंत माधव मंदिर चौफटका कानपूर रोड हेतु 11.30 पर
आगमन 12.00 बजे
भगवान बिंदु माधव मंदिर द्रौपदी घाट हेतु प्रस्थान 1 .00 बजे
आगमन भगवान बिंदु माधव मंदिर द्रौपदी घाट 1. 30 बजे
ठहराव 1. 30 से 2 .00 तक
प्रस्थान इस्कॉन मंदिर, बलुआघाट हेतु 2 .00 बजे
द्वितीय रात्रि विश्राम 15 नवम्बर को इस्कॉन मंदिर, बलुआघाट में
प्रस्थान 16 नवम्बर 2017 प्रातः 9 .30 बजे भगवान श्री शंख माधव मंदिर छतनाग हेतु
आगमन 11 .00 बजे
ठहराव 11 .00 से 11.30
प्रस्थान भगवान् श्री संकष्ठह्ऱ माधव मंदिर, संकीर्तन मंदिर झूंसी हेतु 11 .30 बजे
आगमन 12.00 बजे, ठहराव 12.00 से 1 .00
प्रस्थान इस्कॉन मंदिर, बलुआघाट हेतु 1 .00 बजे
तृतीय रात्रि विश्राम 16 नवम्बर 2017 इस्कॉन मंदिर, बलुआघाट में
प्रस्थान 17 नवम्बर 2017 प्रातः 9 .30 बजे भगवान श्री पदम् माधव मंदिर (सुजावान देव)घूरपुर हेतु
आगमन -11 .00 बजे
ठहराव -11 .00 से 12 .30 तक
प्रस्थान-12 .30 पर भगवान श्री गदा माधव मंदिर ग्राम ददरी, छिवकी रेलवे स्टेशन हेतु
आगमन -1. 30 बजे ठहराव -1. 30 से 2 .00 तक
प्रस्थान इस्कॉन मंदिर, बलुआघाट हेतु 2 .00 बजे
चतुर्थ रात्रि विश्राम 17 नवम्बर 2017 इस्कॉन मंदिर, बलुआघाट में
प्रस्थान -18 नवम्बर 2017 प्रातः 9.30 बजे श्री चक्र माधव पीठ अरैल हेतु
ठहराव -10 .30 से 11.30
प्रस्थान भगवान् श्री आदि माधव मंदिर अरैल हेतु 11 .30 पर
ठहराव - 11 .30 से 12 . 30
प्रस्थान इस्कॉन मंदिर, बलुआघाट हेतु 12 . 30 बजे
प्रसाद 1 .30 से 2 .30 समापन एवं बिदाई 2 .30 से 3 .30 तक
पूरी यात्रा में परिक्रमावासी कीर्तन भजन करते हुए निकलेंगे !बीच बीच में मंदिरों नागरिको द्वारा परिक्रमावासियों का स्वागत आरती इत्यादि भी होगी !परिक्रमावासी शांति पूर्वक परिक्रमा करेंगे !यातायात में कोई व्यवधान ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जायेगा !
|